मशहूर सिनेबस्टर मैगज़ीन ने मुम्बई के नोवोटल होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सिनेबस्टर सिने अवार्ड्स 2022″ फ़िल्म एंड टीवी अवार्ड्स शो का अनाउंसमेंट किया। इस ट्रॉफी की खास बात यह है कि विश्व सिनेमा के इतिहास में पहली बार किसी ट्रॉफी को सोने और हीरे से तैयार किया गया है जो विजेताओं को प्रस्तुत की जाएगी।

मनोरंजन इंडस्ट्री के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए कलाकारों, संगीतकारों, गायकों, प्रोडक्शन हाउस को सम्मानित करने के लिए इस अवार्ड शो को आयोजित किया जा रहा है।

इस पार्टी के होस्ट मिस्टर रॉनी रोड्रिग्स, ओनर सिने बस्टर मैगजीन प्राइवेट लिमिटेड अंडर द बैनर ऑफ पर्ल ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ थे।  इस एलान के अवसर पर विख्यात निर्देशक मेहुल कुमार, संगीतकार दिलीप सेन, सुधांशु पाण्डेय, आनंद मिलिंद, सुजय मुखर्जी, सुनील पाल सहित कई हस्तियां गेस्ट के रूप में मौजूद थीं। उदय दहिया, गौरव शर्मा (कामेडियन) भी यहां उपस्थित थे जिन्होंने रॉनी रोड्रिग्स को इस अनोखे अवार्ड शो के लिए शुभकामनाएं दीं।

रॉनी रोड्रिग्स ने यहां बताया कि सिने बस्टर सिने अवार्ड्स की ट्रॉफी शुद्ध सोने से बनी है और असली हीरे से जड़ित है। अब तक पूरी दुनिया मे किसी ने ऐसा नहीं किया है। बॉलीवुड की 50 लिजेंड्री हस्तियों को यह अवार्ड दिया जाएगा। सिने बस्टर मैगज़ीन के 6 साल पूरे होने के शुभ अवसर पर 6 जून को इस अवार्ड की ग्रैंड ट्रॉफी अन्विल होगी। और यूएई के रसल खैमह में 18 सितंबर को यह अवार्ड फंक्शन होगा। देश के बाहर इस तरह के मेगा इवेंट के आयोजन के पीछे का विचार भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देना है।”

संगीतकार दिलीप सेन ने कहा कि सिने बस्टर सिने अवार्ड्स कुल 95 हस्तियों को दिए जाएंगे। एक ट्रॉफी की कीमत ढाई लाख रुपये है, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रॉनी रोड्रिग्स का दिल कलाकारों के सम्मान के लिए कितना बड़ा है।

कमाल एक्टर सुधांशु पाण्डेय ने कहा कि सोने हीरे से जड़ी यह स्पेशल ट्रॉफी बनाई गई है। रॉनी रोड्रिग्स को इस पुरस्कार समारोह के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

इस अवार्ड से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की 55 लिजेंड्री हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारोंका विभिन्न कॅटेगरी मे अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जायेगा।

आज के भी फिल्म हस्तियोंको सोने और  हिरोंसे चमचमती ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। कई हस्तियां इस अवार्ड शो के एलान के प्रोग्राम में हिस्सा नहीं ले सकीं, मगर उन्होंने वीडियो मैसेज के द्वारा रॉनी रोड्रिग्स को दिल से शुभकामनाएं दीं।

वेटेरन ऎक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने कहा कि रॉनी रोड्रिग्स को तहे दिल से शुक्रिया, मैं 6 जून को ट्रॉफी अन्विलिंग के प्रोग्राम में जरूर मिलूंगी। 18 सितंबर को यूएई में भी आऊंगी।

मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने इस अवार्ड के लिए पूरी टीम को ऑल द बेस्ट कहा।

गीतकार समीर अंजान ने कहा कि मैं मुम्बई में नहीं हूं मगर आपके अगले दोनों समारोह में रहूंगा।

अदाकारा ऋतुपर्णो सेन गुप्ता ने भी रॉनी रोड्रिग्स को ऑल द बेस्ट कहा।

इस अवार्ड से न सिर्फ बॉलीवुड की हस्तियों को बल्कि टॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के कलाकारों, संगीतकारों, गायकों को भी नवाजा जाएगा।

 

सिने बस्टर मैगजीन प्राइवेट लिमिटेड  के ओनर मिस्टर रॉनी रोड्रिग्स ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से हमारी मैगज़ीन के पाठकों द्वारा हमें जो रेस्पॉन्स मिल रहा है वो कमाल का है। हम मैगज़ीन की छठी सालगिरह के अवसर पर एक और बड़ा ऐलान कर रहे हैं और वह है सिने बस्टर सिने अवार्ड्स 2022. विश्व सिनेमा के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि इस तरह का कोई अवार्ड फंक्शन होगा जहां असली सोने और हीरे से जड़ित ट्रॉफी विजेताओं को प्रदान की जाएगी। हमारी पूरी टीम इस अवार्ड फंक्शन को लेकर उत्साहित है।

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

सिने बस्टर मैगजीन ने भव्य कार्यक्रम में ” सिनेबस्टर फिल्म्स एन्ड टीव्ही अवार्ड्स 2022 ” का किया ऐलानविश्व सिनेमा के इतिहास में पहली बार सोने और हीरे से जड़ित ट्रॉफी की गई है तैयार

By admin