सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर प्रिया सिन्हा अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी फिल्मों और गानों में नजर आएंगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने वाली प्रिया ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाकेदार कदम रख दिया है। वह बतौर एक्ट्रेस धमाल मचाने के लिए पूरी तैयारी से कमर कस लिया है। बता दें कि खूबसूरत अदाकारा प्रिया सिन्हा ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। जिसे अब वह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की फिल्मों और एल्बम्स में नजर आने वाली हैं।
यह जानकारी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके दी है…
उन्होंने प्रिया सिन्हा की खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि… ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अभिनेत्री प्रिया सिन्हा को एक्सक्लूसिव साइन किया है।’
गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी हमेशा नये प्रतिभाशाली कलाकारों एवं गायक-गायिकाओं को बिग प्लेटफार्म देती है, जिससे टैलेंटेड आर्टिस्ट तथा सिंगर्स की प्रतिभा विश्वपटल पर गूंजायमान हो। यही वजह है कि एक्ट्रेस प्रिया सिन्हा को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने एक्सक्लूसिव साइन किया है। एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पर अभिनेत्री प्रिया सिन्हा ने कहा ‘मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मुझे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ने सुनहरा मौका मिला है। इसके लिए मैं वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर का दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं। मेरी खुशनसीबी है कि मैं इतनी बड़ी म्यूजिक कंपनी से जुड़ गई हूं। इस म्यूजिक कंपनी से जुड़ने के बारे में मैं अक्सर सोचा करती थी और सौभाग्य से मुझे यह अवसर मिल ही गया। इस कंपनी से जो भी प्रोजेक्ट करने का मुझे मौका मिलेगा, उसमें मैं अपना हंड्रेड परसेंट दूंगी और अपने फैंस व ऑडियंस की उम्मीद पर हमेशा खरी उतरूंगी।’
उल्लेखनीय है कि प्रिया सिन्हा उत्तर प्रदेश के जिला मऊ की मूल निवासी हैं। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वह पॉपुलर वीडियो क्रिएटर हैं और उनकी फैंस फॉलोइंग की तादाद लाखों में है। इंस्टाग्राम पर उनके फ़ॉलोअर्स की संख्या 1.9 मिलियन है। उनके बनाये रील्स को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जाता है। अब जल्द ही वह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएगी। या यूं कहें कि प्रिया सिन्हा भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में नई सनसनीखेज बनकर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली है।
https://www.instagram.com/p/DNAVRe9M9a5/
प्रिया सिन्हा अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के गाने और फिल्मों में ही आएंगी नजर, एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट किया साईन
Casino mirror maintains uptime even during global outages.
Podoktor | Kıbrıs ayak sağlığı Kıbrıs nasır bakımı , Kıbrıs kalıcı oje , Kıbrıs Medikal Ayak Bakımı , Kıbrıs Medikal Pedikür , Kıbrıs Dermapen Bakımları
dxd global | Marka yönetimi Kıbrıs , sosyal medya yönetimi, promosyon ürünleri, Seslendirme Hizmeti , SEO , Dijital pazarlama , Videografi
becem travel | Kıbrıs araç transfer Kıbrıs araç kiralama , Kıbrıs vip araç , Kıbrıs araç transfer , Kıbrıs güvenli ulaşım
Ada dil| Kıbrıs İngilizce kursu ücretsiz İngilizce kursu , Kıbrıs çocuklar için İngilizce kursu, Kıbrıs online ingilizce , İngilizce eğitim setleri